Farmers के समर्थन में सोमवार को Chandigarh सेक्टर 35 के Kisan Bhawan से सेक्टर 17 के Plaza तक तिरंगा मार्च निकाला। बड़ी संख्या में लोग मार्च में शामिल हुए। महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंचीं। मार्च Punjab Kisan Union और नौजवान किसान एकता की ओर से आयोजित किया जा रहा है। Kisan Bhawan के बाहर लोग ढाई बजे से ही आना शुरू हो गए थे। तिरंगा के साथ Farmers के भी झंडे साथ लिए थे।