Himachal Pradesh के स्कूलों में सोमवार को रौनक लौटी। प्रदेश में पांचवीं और आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की SOP के तहत नियमित कक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। मंडी जिले में छात्र मास्क लगाकर स्कूलों में पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर छात्रों की thermal scanning की गई। स्कूलों में sanitizer की व्यवस्था की गई है। Covid नियमों के तहत स्कूलों में पढ़ाई की जा रही है। निजी स्कूलों में जहां विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई वहीं सरकारी स्कूलों में पहले दिन संख्या कम रही।