{"_id":"690076a7478e5d5d5306bf12","slug":"video-labor-inspector-was-suspended-for-extorting-money-from-businessmen-in-the-name-of-investigating-women-harassment-in-baloda-bazar-bhatapara-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलौदा बाजार-भाटापारा में महिला उत्पीड़न जांच के नाम पर कारोबारियों से वसूली, श्रम निरीक्षक निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलौदा बाजार-भाटापारा में महिला उत्पीड़न जांच के नाम पर कारोबारियों से वसूली, श्रम निरीक्षक निलंबित
बलौदा बाजार-भाटापारा में दिवाली त्योहार के ठीक पहले अवैध वसूली कांड में श्रम विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। महिला उत्पीड़न जांच के नाम पर कारोबारियों से अवैध वसूली करने के आरोप में श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, श्रम निरीक्षक द्वारा महिला उत्पीड़न जांच के बहाने क्षेत्र के कई कारोबारियों से जबरन वसूली की शिकायत व्यापारियों ने कलेक्टर बलौदा बाजार से की थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर श्रम सचिव ने तत्काल प्रभाव से रामचरन कौशिक को निलंबित कर दिया है। दिवाली के समय की गई इस कथित वसूली से व्यापारिक समुदाय में आक्रोश फैल गया था। व्यापारियों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, निलंबन अवधि में श्रम निरीक्षक को जिला मुख्यालय से बाहर जाने पर प्रतिबंध रहेगा और आगे की विभागीय जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।