{"_id":"68a97edfd400260d27004416","slug":"video-truck-theft-revealed-in-pandri-of-bhatapara-one-accused-arrested-2025-08-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"भाटापारा के पेण्ड्री में ट्रक चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा के पेण्ड्री में ट्रक चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी गया ट्रक, घटना में प्रयुक्त डस्टर वाहन तथा 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। प्रकरण के संबंध में प्रार्थी अब्दुल कादर खान, निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा ने 11 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मावली रोड लाइंस भाटापारा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। रोड लाइंस का टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक CH22 J0860 ड्राइवर न होने के कारण 01 अगस्त को ग्राम पेण्ड्री स्थित महाकाली पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा किया गया था। लेकिन 11 अगस्त को ट्रक देखने पहुंचने पर पाया गया कि ट्रक वहां से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन एवं साइबर सेल की तकनीकी मदद से पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जांच के दौरान संदेही निसार अहमद उर्फ सरवर (68 वर्ष), निवासी राजीव कॉलोनी, मंडला (मध्यप्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से चोरी गया ट्रक, चोरी में प्रयुक्त डस्टर वाहन क्रमांक CG10 U0880 एवं 03 नग मोबाइल जप्त किए हैं। आरोपी को 21 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में एक अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।