हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात की। जिसके बाद अवधेशानंद गिरी शनिवार को सुबह 11 बजे मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला जारी रहेगा, लेकिन प्रतीकात्मक होगा। प्रधानमंत्री के बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।