{"_id":"68a9b360bdf1b9788d055779","slug":"video-187-kg-ganja-smuggled-from-odisha-seized-2025-08-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में गांजे की बड़ी खेप जब्त: ओडिशा से तस्करी कर ला रहे थे तस्कर, केंटर चालक ने पूछताछ में खुले राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में गांजे की बड़ी खेप जब्त: ओडिशा से तस्करी कर ला रहे थे तस्कर, केंटर चालक ने पूछताछ में खुले राज
ओडिशा से लाई जा रही गांजे की खेप क्राइम ब्रांच और वेव सिटी थाना पुलिस ने पकड़ ली है। केंटर चालक को गिरफ्तार किया गया है। केंटर से बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि केंटर की निगरानी रखने वाले दो तस्कर पुलिस को देखकर भाग गए। क्राइम ब्रांच की टीम तस्करों की तलाश में जुटी है। एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वेव सिटी क्षेत्र के इकला इनायतपुर रोड पर स्वाट और क्राइम ब्रांच टीम और वेव सिटी पुलिस ने एक सूचना पर केंटर को रोक लिया। खुले केंटर में तिरपाल के नीचे 187 किलो गांजा बरामद हुआ है। केंटर चालक राकेश (42) निवासी ग्राम माधोगंज थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में राकेश ने बताया कि पिछले छह माह से वह सोनू गुप्ता निवासी एटा और कौशलेंद्र निवासी फिरोजाबाद के संपर्क में है। दोनों ही ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा उनके केंटर में लोड कराते हैं और एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करते हैं। बताया कि पकड़ा गया गांजा शाहदरा में आपूर्ति करना बताया गया था। एडीसीपी ने बताया कि राकेश के खिलाफ गाजियाबाद में एक मुकदमा दर्ज है और आरपीएफ शिकोहाबाद से इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। क्योंकि पूर्व में भी वह आरपीएफ ने शिकोहाबाद से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल भेजा था। उन्होंने बताया कि यह गिरोह उड़ीसा से तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में गांजा लाते हैं और यहां से छोटी-छोटी पुडिया बनाकर बेच देते हैं। इस बार इन्होंने तस्करी का तरीका बदला और खुलेआम केंटर की खाली बॉडी में तिरपाल के बीच में रखकर गांजा तस्करी किया जा रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।