पांड्याखेड़ी इलाके में बीती रात को धार्मिक नारेबाजी से नाराज दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच विवाद के बाद पथराव और तलवारबाजी भी हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक तलवार लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया था। वहीं, तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
धार्मिक नारेबाजी करने की बात को लेकर कल रात्रि को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मक्सी रोड स्थित पांड्याखेड़ी क्षेत्र में भारी बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच धार्मिक नारेबाजी को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान नारायण सिंह उम्र 50 वर्ष पर कुछ लोगों ने तलवार से हमलाकर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही झगड़े में नारायण का भाई रघुवीर और एक महिला भी घायल हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में फैले तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें:
क्या है हाइड्रोपोनिक वीड? थाईलैंड से हो रही तस्करी, भोपाल में 72 करोड़ का माल जब्त, दो गिरफ्तार
बताया जाता है कि एक पक्ष के धार्मिक नारा लगाने के बाद शुरू हुआ। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और दोनों पक्ष के लोग सामने सामने आ गए। दरअसल, नारायण सिंह ने धार्मिक नारा लगाया था, जिस पर कुछ युवक आपत्ति जताते हुए लाठी, चाकू और तलवार लेकर उसके घर पहुंचे और हमला कर दिया। इसके बाद भीड़ जमा हो गई और पत्थर चलने लगे। क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल और आरएएफ की टुकड़ी को मौके पर तैनात किया गया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और सीएसपी पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस ने हालात काबू में किए। मामले को शांत कराने के साथ ही पुलिस ने आसिफ, सलमान, सोनू, कादर, भूरू, छोटू, शादाब सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। फरियादी पक्ष ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती जारी है।
महिलाओं पर जताया गुस्सा
धार्मिक नारे से गुस्साए लोग युवक के घर हथियार लेकर हमला करने पहुंचे थे। जब घर की महिलाओं ने युवक को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन के सदस्य मौके पर पहुंच गए, जिसके चलते तनाव और बढ़ गया।