{"_id":"67fe21865e604a874308134c","slug":"video-three-arrested-in-extortion-gang-case-in-greater-noida-2025-04-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा में वसूली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा में वसूली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जानें मामला
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 15 Apr 2025 02:36 PM IST
Link Copied
थाना कासना पुलिस ने मंगलवार को गत्ते के व्यापारियों से तमंचा दिखाकर रंगदारी वसूलने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। यह गिरोह गत्ते का व्यापार करने वाले बाहरी राज्यों के कबाड़ियों से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी वसूलता था। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि 13 अप्रैल को एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग गत्ता ले जाने पर जबरन पैसा मांगते हैं और न देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हैं। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सौरभ (21 वर्ष), ऋषभ भाटी (19 वर्ष) एवं सलमान (21 वर्ष) को आम्रपाली कंपनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी से रंगदारी गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के धर्मकांटों पर नजर रखता था और जैसे ही कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने आता, तो यह गिरोह मौके पर पहुंचकर उससे प्रति किलो एक रुपये की रंगदारी वसूलता था। प्रतिदिन इस क्षेत्र से 15-20 गत्ते की गाड़ियां निकलती थीं, जिनमें लगभग 6-7 टन माल होता था। इस हिसाब से यह गैंग रोजाना 60-70 हजार रुपये की अवैध कमाई करता था। कबाड़ी अक्सर हापुड़, बुलंदशहर और असम जैसे बाहरी जिलों से आते हैं। इसलिए शिकायत करने से बचते हैं, जिसका फायदा उठाकर गिरोह लगातार उन्हें धमकाकर वसूली करता था। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपी दीपक, कपिल, प्रिंस, सागर, अरविंद, आकिब व अज्ञात साथियों की तलाश में जुटी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।