{"_id":"67fd2444a6daa8e9c70f1d5f","slug":"jagadguru-raghav-devacharya-gets-beheading-threat-on-social-media-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2835475-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: सोशल मीडिया में जगदगुरु राघव देवाचार्य को सिर धड़ से अलग करने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: सोशल मीडिया में जगदगुरु राघव देवाचार्य को सिर धड़ से अलग करने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Mon, 14 Apr 2025 10:31 PM IST
Link Copied
जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। स्वामी ने घटना की शिकायत मदनमहल थाना में दर्ज करवाई है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि विगत आठ अप्रैल को हनुमानताल निवासी अब्दुल मजीद नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर बूढ़ी खेरमाई माता को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। साधु-संतों के नेतृत्व में कोतवाली थाने के बाहर अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्वामी राघव देवाचार्य ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि यदि किसी ने हमारे धर्म और भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने आरोपी पुलिस ने अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करते हुए 11 अप्रैल को जेल भेज दिया था।
इसके बाद 13 अप्रैल को स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा कर जान से मारने की धमकी दी गई। देवाचार्य का कहना है कि यह धमकियां उन्हें तब मिलीं, जब उन्होंने हिंदू धर्म और भगवान के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध किया। स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि अगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों के मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर टीम उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने बताया कि विगत दिवस विरोध प्रदर्शन के दौरान राघव देवाचार्य ने हिन्दू देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताया था। उसके बाद सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम पर किये गये कमेंट्स पर उन्हें धमकी भरे कमेंट्स किये गये हैं। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दिया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।