Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Dr PS Grover said Along with the clean environment of Devbhoomi Himachal, the minds of the people here are also pure
{"_id":"67fcec7eae8887a1210462be","slug":"video-dr-ps-grover-said-along-with-the-clean-environment-of-devbhoomi-himachal-the-minds-of-the-people-here-are-also-pure-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"डॉ. पीएस ग्रोवर बोले- देवभूमि हिमाचल के स्वच्छ वातावरण के साथ यहां के लोगों का मन भी पवित्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डॉ. पीएस ग्रोवर बोले- देवभूमि हिमाचल के स्वच्छ वातावरण के साथ यहां के लोगों का मन भी पवित्र
रोटरी 3070 हिमाचल, पंजाब, जम्मू व लेह लद्दाख के जिला गर्वनर डॉ पीएस ग्रोवर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की स्वच्छ आवोहवा के साथ यहां का मन भी पवित्र है। मंडी के जोगेंद्रनगर में रोटरी के सेमीनार में जिला गर्वनर ने कहा कि परमार्थ के कार्यों में रोटरी के 115 क्लबों में सहयोग कर रहे हजारों प्रदेशवासियों के प्रयासों से शिक्षित और स्वस्थ समाज के निर्माण में रोटरी के अनेकों प्रोजेक्ट हिमाचल की धरती पर क्रियान्वित होते ही पोलियो मुक्त समाज में भी सफलता मिली है। जिला सहायक गर्वनर कुशाल ठाकुर ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में रोटरी की इमेज अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अलग पहचान बना चुकी है। जिला सचिव धर्मेद्र राणा ने उपस्थित जन समूह एवं रोटेरियनों को संबोधित करते हुए पर्यावरण व जल संरक्षण में भी रोटरी के प्रोजेक्टों को देवभूमि हिमाचल में लागू करने के लिए लाखों का बजट भी रोटरी के माध्यम से खर्च किया जा रहा है। रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव सुशील पठानिया ने हिमाचल में रोटरी के विकासात्मक कार्यों की जानकारी सांझी की और मंडी के जोगिंद्रनगर में रोटरी के प्रोजेक्टों से लाभान्वित सैंकड़ों लोगों की जानकारी दी। रोटरी के स्वास्थ्य सचिव रामलाल वालिया, असिस्टेंट गर्वनर अजय ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद रोटरी के सम्मानित जनों का स्वागत किया और उपमंडल में रोटरी की देखरेख में चल रहे लघु उद्योगों, गौवंश संरक्षण की जानकारी दी। जोगेंद्रनगर में रोटरी के कार्यक्रम, यहां की गतिविधियों की जायजा लेकर जिला गर्वनर डॉ पीएस ग्रोवर ने मिडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि बोलने और सुनने में अक्षम लोगों के उपचार के लिए रोटरी में एक लाख से 12 लाख रूपये खर्च करने का भी प्रावधान है। ऐसे पीड़ित लोगों को राहत दिलाने के लिए स्थानीय रोटरी कार्यालय में भी लोग आवेदन करवा सकते हैं। उन्होंने जोगेंद्रनगर के अन्नपूर्णा, पोधारोपण, स्वास्थ्य शिविरों में मेजर शल्य चिकित्सा, रक्तदान शिविर के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर कार्य प्रणाली के लिए रोटरी अवार्ड से भी क्लब को नवाजा जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि हिमाचल, पंजाब, जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख के चिन्हित 115 क्लबों में 91 क्लबों के निरीक्षण में जोगेंद्रनगर रोटरी क्लब की कार्यप्रणाली सबसे सर्वश्रेष्ठ रही है। इस मौके पर रोटेरियन, बलविंद्र ग्रोवर,मुकेश, विनोद, एनआर बरवाल, सरला रानी, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ अनिल चौहान, ज्ञान चंद बरवाल, चंद्रभूषण शर्मा, राज ठाकुर, पीसी महंत, हरीश गोस्वामी भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।