{"_id":"67fce11155a8dc96b8084b9d","slug":"video-organizing-committee-formed-under-the-chairmanship-of-rantaj-rana-for-marathon-race-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"मैराथन दौड़ के लिए रणताज राणा की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैराथन दौड़ के लिए रणताज राणा की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित
नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए टिहरा में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 18 अप्रैल को राज्य स्तरीय ईनामी दौड़ आयोजित करने के लिए आज भराड़ी में अंतराष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच भूपिंदर भूप्पी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढते हुये नशे के कहर से बचने तथा अभिभावकों व युवाओं को जागरूक करने के लिए धर्मपुर खण्ड नशा मुक्ति समिति 18 अप्रैल 2025 को लोक निर्माण विभाग रैस्ट हाऊस संदेहडा टिहरा से हिमाचली धावकों को विभिन्न आयु वर्ग में राज्य स्तरीय रोड रेस का आयोजन करने जा रही है। इस दौड़ में महिला व पुरूष बरिष्ठ वर्ग के साथ साथ अण्डर 20,18,16 बर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियाँ भाग लेंगे। ये दौड़ 10,6 और 4 किलोमीटर की होगी और सुबह 8 बजे रेस्ट हाउस बांदल चौक से कमलाह गलू तक आयोजित की जाएगी। पहले दस स्थानों तक आने वाले सभी वर्गों के विजेताओं में एक लाख रूपये से भी अधिक के नगद ईनाम भी दिये जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों के लिए दौड़ के बाद दोपहर के भोजन का प्रबंध भी किया गया है। दौड़ सवेरे ठीक आठ बजे शुरू होगी। धर्मपुर नशा मुक्ति समिति के साथ स्थानीय प्रबंधन के लिए मंडी साक्षरता समिति,हिमाचल वैटरन इंडिया संघ व स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग दे रहे हैं। विभिन्न वर्गों की दौड़ की शुरुआत संदेहड़ा टिहरा लोक निर्माण विभाग के रैस्ट़ हाऊस से अधिकतम कमलाह गलू तथा तथा वापिस संदेहड़ा तक होगी।विजेता धावकों व धाविकाओं को ईनाम धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर द्धारा वितरित किए जाएंगे। ये भी निर्णय लिया गया कि नेटवाल में प्रथम वार मैडल हासिल करने के लिए विजेता टीम को भी सम्मानित किया जायेगा। मिनी मैराथन/सड़क दौड़ आयोजित करने के लिए रणताज़ राणा की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय आयोजन समिति गठित की गई।जिसमें अंतरराष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच भूपिंदर भूप्पी को प्रतियोगिता निदेशक तथा भुपेन्द्र सिंह को सयोंजक अशोक आंनद को तकनीकी सयोंजक कैप्टन रमेश तपवाल को सड़क व्यवस्था करतार सिंह चौहान को मैस सुरेश ठाकुर को कार्यालय डॉ आईएस वर्मा को स्वस्थ्य तथा सुनीता बीस्ट व ऋत्विक ठाकुर को वालंटियर कमेटी का सयोंजक बनाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।