{"_id":"6899c20b7f29571f4b084c68","slug":"video-kho-kho-competition-organized-at-bhim-stadium-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: भीम स्टेडियम में स्कूली अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन, बवानीखेड़ा रहा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: भीम स्टेडियम में स्कूली अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन, बवानीखेड़ा रहा प्रथम
भीम स्टेडियम में सोमवार को अंडर-11 व अंडर-14 आयु वर्ग की लड़कियों की दो दिवसीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट अवॉर्डी प्राचार्य पवन शास्त्री और कोच सत्यवान मौजूद रहे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भारद्वाज की देखरेख और ओवरऑल इंचार्ज डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 31 खेल इवेंट करवाए जा रहे हैं। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, स्केटिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, स्विमिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, शतरंज, क्रिकेट, कबड्डी, कराटे, खो-खो, नेटबॉल, योगा सहित विभिन्न खेल शामिल हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, उनकी प्रतिभा को निखारना और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। पहले दिन विभिन्न खेलों में जोश और उत्साह के साथ मुकाबले शुरू हुए, जिनमें खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता दिखाने के लिए मैदान में उतरे तथा सभी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में बवानी खेड़ा प्रथम तो भिवानी द्वितीय रहा। वहीं अंडर 14 वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बवानी खेड़ा तो तोशाम द्वितीय रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।