Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Oath taking ceremony of newly appointed office bearers was held at District Bar Office in Bhiwani
{"_id":"67c6dadc57ad93eef800f1b4","slug":"video-oath-taking-ceremony-of-newly-appointed-office-bearers-was-held-at-district-bar-office-in-bhiwani","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में जिला बार कार्यालय में हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में जिला बार कार्यालय में हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
स्थानीय जिला न्यायालय परिसर के जिला बार एसोसिएशन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला बार के चुनाव कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद तंवर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हॉल पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था और समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर चालिया व अन्य न्यायाधीशों ने शिरकत की। नव नियुक्त प्रधान संदीप तंवर, उप प्रधान रेणू बाला सैनी, सचिव विनोद भारद्वाज, सह-सचिव सोनू शर्मा, कोषाध्यक्ष कंचन रखेजा, लाइब्रेरियन नीर कैलाश, ओडिटर कन्हैया लाल ने संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है वे उनका बखूबी निर्वहन करेंंगे। मंच से अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधान एडवोकेट संदीप तंवर ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो अधिवक्ताओं से वायदे किये थे वे उन्हें पूरा करेंगे। इसके अलावा सभी अधिवक्ताओं का बीमा करवाया जाएगा, उपभोक्ता न्यायालय को न्यायालय परिसर में लाया जाएगा एवं अधिवक्ताओं के बैठने स्थानों की व्यवस्था की जाएगी तथा अधिवक्ताओं के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य कराए जाएंगे। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त सचिव विनोद व अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य कराए जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर चालिया ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बार एसोसिएशन के विकास के लिए किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी वे उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।