{"_id":"6733865e332767c5b80170f7","slug":"video-police-blocked-main-roads-in-bhiwani-thoroughly-checked-vehicles","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में पुलिस ने की मुख्य रास्तों की नाकाबंदी, वाहनों की हुई गहनता से जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में पुलिस ने की मुख्य रास्तों की नाकाबंदी, वाहनों की हुई गहनता से जांच
जिला पुलिस की ओर से बुधवार को शहर के मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी की गई। वहीं नाकों पर तैनात पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान पुलिस ने दुपहिया वाहनों के कागजात भी जांचे। बिना हेलमेट और कागजात के वाहनों के पुलिस ने चालान भी किए।
इस दौरान नाकाबंदी को देख दुपहिया वाहन चालकों में भी हड़कंप दिखा। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के निर्देश पर सभी पुलिस थाना और चौकी की टीमों ने मुख्य जगहों पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान दुपहिया वाहनों की जांच हुई। वहीं संदिग्ध लोगोंं से भी पूछताछ की गई। बिना नंबर के वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया। जबकि अपराध पर काबू पाने के लिए एक ही समय में पुलिस का ये सघन जांच अभियान रहा।
इस दौरान पुलिस की तरफ से करीब 78 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से अपराधों पर काबू पाने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए इस तरह की नियमित जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार ने वाहन चालकों से भी आह्वान किया है कि वे अपने कागजात पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन करें। संवाद
------
ट्रिपल रायडर और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कसा शिकंजा
पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट सहित ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए। इसके अलावा कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, गलत लेन में ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी
सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों पर विशेष अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान जिले भर में चलाया जाएगा। इस दौरान नंबर प्लेट की जांच की जाएगी। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट में त्रुटि मिलेगी उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।