Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
young woman died after slipping and falling into a well in Charkhi-Dadri, she was the only sister of four brothers
{"_id":"68a59175d1a1b9899b02a69e","slug":"video-young-woman-died-after-slipping-and-falling-into-a-well-in-charkhi-dadri-she-was-the-only-sister-of-four-brothers-2025-08-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में पैर फिसलने पर कुएं में गिरने से युवती की मौत, चार भाइयों की थी इकलौती बहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में पैर फिसलने पर कुएं में गिरने से युवती की मौत, चार भाइयों की थी इकलौती बहन
काकड़ोली हट्ठी निवासी एक युवती मंगलवार देर शाम पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी। कुछ देर बाद ही उसे बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। बाढड़ा थाना पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया। पिता रामकुमार के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।
पुलिस को दिए बयान में काकड़ोली हट्ठी निवासी रामकुमार ने बताया कि उनके 4 बेटे और एक बेटी थी। बेटी एमडीयू में बीएससी की छात्रा थी। रामकुमार ने बताया कि वो खेत में रहते हैं और वहां कुआ भी बना है। मंगलवार शाम उसकी बेटी पूजा (25) कुएं के पास गई थी और उसी दौरान उसका पांव फिसल गया। पता चलते ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं, सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया और बुधवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया। मृतका पूजा चार भाइयों की इकलौती बहन थी। जांच अधिकारी एवं एएसआई सोमबीर ने बताया कि मृतका के पिता रामकुमार के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।