{"_id":"684fc0e4a9e7989a9005cd33","slug":"video-election-for-the-post-of-president-and-vice-president-of-block-committee-jakhal-postponed-2025-06-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"ब्लॉक समिति जाखल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लॉक समिति जाखल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव टला
ब्लॉक समिति जाखल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को तय चुनाव नहीं हो पाया, क्योंकि चुनाव के लिए निर्धारित समय तक ब्लॉक समिति के कुल 10 में से 5 सदस्य ही खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे। इसे लेकर चुनाव अधिकारी ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा की। चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा अब नई तिथि घोषित की जाएगी। दरअसल बीते दिनों फतेहाबाद में लघु सचिवालय में एडीसी के नेतृत्व में आयोजित हुईं ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक में पहुंचें 7 सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दोनों को पद मुक्त करा दिया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन को लेकर सोमवार को जाखल के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनूप कुमार और नागपुर ब्लॉक के बीडीपी ओ विकास कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में निर्धारित समय सुबह 11 बजे तक इंतजार किया गया, लेकिन मीटिंग में 5 सदस्य ही हाज़िर हुए। ऐसे में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए बहुमत हासिल न होने के चलते चुनाव अधिकारी को चुनाव स्थगित करना पड़ा। मीटिंग को लेकर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंध नज़र आएं। बैठक के दौरान जहां जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी तैनात रहें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।