{"_id":"68e4b6646d61cde4a8023a84","slug":"video-arun-first-in-bollywood-solo-and-sonu-first-in-folk-song-solo-in-hisar-2025-10-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के बॉलीवुड सोलो में अरुण और फोक सोंग सोलो में सोनू प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के बॉलीवुड सोलो में अरुण और फोक सोंग सोलो में सोनू प्रथम
गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को टैलेंट सर्च कंपटीशन-2025 का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड सोंग सोलो, फोक सोंग सोलो, डांस जनरल सोलो और डांस हरियाणवी सोलो जैसी श्रेणियों में विद्यार्थियों ने भाग लिया। नृत्य और संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बॉलीवुड सोलो में अरुण और फोक सोंग सोलो में सोनू प्रथम रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. केसी शर्मा, पूर्व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार, और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. रेणुका गंभीर, एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय हिसार की उपस्थिति में हुआ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति का समन्वय शिक्षा का अभिन्न अंग है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।
बॉलीवुड सोलो में अरुण ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय और रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोक सोंग सोलो में सोनू ने प्रथम, अन्नू ने द्वितीय और सुनील ने तृतीय स्थान हासिल किया। डांस जनरल सोलो में आरती ने पहला, हिमांशी ने दूसरा और रीना ने तीसरा स्थान पाया। वहीं हरियाणवी डांस सोलो में अंतिमा ने प्रथम, राधा ने द्वितीय और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जज की भूमिका में डॉ. मीनाक्षी महाजन, डॉ. सुषमा गांधी और रश्मि राजन रहीं।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. सैनी ने मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही कॉलेज की ओर से डॉ. केसी शर्मा को उनके पूर्व कार्यकाल की यादों से जुड़ी पुरानी तस्वीरों का संग्रह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने किया और उन्होंने सभी प्रतिभागियों व मेहमानों का धन्यवाद करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।