{"_id":"68e407703d6d226fce02079d","slug":"video-fight-and-firing-between-two-parties-in-kasganj-over-vacating-shop-video-goes-viral-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: दुकान खाली कराने को लेकर टकराव, दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: दुकान खाली कराने को लेकर टकराव, दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग; देखें वीडियो
कासगंज के पटियाली में रेलवे रोड स्थित चौराहा के पास सोमवार को एक दुकान को खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने जबरन दुकान का सामान निकालकर फेंकना शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। आरोप है कि इस दौरान एक गोली भाजपा नेता के चाचा को जा लगी। हालांकि, पुलिस आर्म्स इंजरी होने से इंकार कर रही है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी फुटेज वायरल हो रही है। रम्पुरा निवासी कृष्ण कुमार शर्मा रेलवे रोड स्थित चौराहे के पास स्थित एक दुकान में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। यह दुकान उन्होंने कई साल से किराये पर ले रखी है। बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान ने इस दुकान को सारांश वार्ष्णेय से खरीदा था। दुकान को खाली करने के संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे राजू चौहान अपने चाचा रामप्रकाश उर्फ बंटू, भतीजे आकाश और अन्य लोगों के साथ दुकान खाली कराने पहुंचे।राजू पक्ष के लोगों ने दुकान का सामान निकालकर फेंकना शुरू किया तो दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस दौरान कृष्ण कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर कई रांउड फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली रामप्रकाश के जा लगी, जबकि दूसरी गोली आकाश के पैर को छूते हुए निकल गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।