Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Haryana Agrawal Vikas Sangathan will organized mass marriage ceremony of 51 girls on 23rd March in Hisar
{"_id":"678a13f238cf863b61026815","slug":"video-haryana-agrawal-vikas-sangathan-will-organized-mass-marriage-ceremony-of-51-girls-on-23rd-march-in-hisar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को हिसार में करेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को हिसार में करेगा
हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन 23 मार्च को हिसार में 51 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगा। यह घोषणा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रसेन भवन में आयोजित समाज के प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करना है।
सामूहिक विवाह समारोह में दिए जाएंगे आवश्यक सामान:
समारोह में हर जोड़े को घरेलू जरूरत का सामान प्रदान किया जाएगा, जिसमें डबल बैंड, गद्दे, स्टील अलमारी, संदूक, कुर्सियां, मेज, कुलर, बर्तन सेट, प्रैस, एलईडी टीवी, घड़ियां, चांदी के आभूषण, वस्त्र और अन्य सामग्री शामिल हैं। विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा, और गाजे-बाजे के साथ भव्य बारात निकाली जाएगी।
प्रमुख समाजसेवियों का योगदान:
समारोह में शहर के प्रमुख समाजसेवी कन्यादान करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश भर से हजारों लोग अपने परिवारों सहित शामिल होंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि यह आयोजन समाज में कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम होगा।
समाज में समानता और भाईचारे का संदेश:
बजरंग गर्ग ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों को गरिमा और सम्मान के साथ विवाह का अवसर प्रदान करता है। यह दहेज जैसी कुरीतियों से बचने का भी एक प्रयास है। सामूहिक विवाह जाति, धर्म, और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देता है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर अग्रवाल संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंगला, प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अग्रोहा धाम के हिसार जिला प्रधान एन. के. गोयल, संगठन सचिव अनिल जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।