{"_id":"68e4b676d9fc12fd2b0cb660","slug":"video-head-office-hisar-defeated-delhi-zone-in-table-tennis-in-hisar-2025-10-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में टेबल टेनिस में हेड ऑफिस हिसार ने दिल्ली जोन को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में टेबल टेनिस में हेड ऑफिस हिसार ने दिल्ली जोन को हराया
विद्युत नगर के खेल प्रांगण में चल रही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 15वीं अंतर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता के मुकाबले जारी है। इस प्रतियोगिता में सभी सर्कलों व मुख्यालय के 850 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खेल अधिकारी व सेंट्रल स्पोर्ट्स कमेटी के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र पानू ने बताया कि कबड्डी के खेले गए मैच में जींद ने रेवाड़ी को 36–32 से हराया। इसी प्रकार कबड्डी का अन्य मुकाबला गुरुग्राम और पलवल के बीच हुआ।
जिसमें गुरुग्राम 36–12 से विजयी रहा। वहीं, टेबल टेनिस के विभिन्न रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें दिव्यांगजन के हिसार जोन और हेड ऑफिस जोन के बीच मैच खेला गया। इसमें हिसार जोन विजयी रहा। टेबल टेनिस के महिलाओं के मुकाबले भी खेले गए। जिनमें हेड ऑफिस हिसार और दिल्ली जोन के बीच मुकाबला हुआ।
इस मुकाबले में हेड आफिस हिसार विजयी रहा। हिसार जोन और हेड ऑफिस के बीच एक अन्य मुकाबला हुआ। जिसमें हेड ऑफिस विजयी रहा। दिल्ली जोन और हिसार जोन के बीच हुए मुकाबले में हिसार जोन विजयी रहा।
भिवानी सर्कल और हिसार सर्कल के बीच हुए मुकाबले में भिवानी ने जीत हासिल की। पलवल और फतेहाबाद के बीच हुए मुकाबले में पलवल विजयी रहा। इसी प्रकार नारनौल और रेवाड़ी के बीच हुए मुकाबले में रेवाड़ी ने जीत हासिल की। फरीदाबाद और जींद के बीच हुए मुकाबले में जींद ने जीत हासिल की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।