{"_id":"6926ffa3762191222308dc8f","slug":"video-ajay-chautala-jjp-national-president-slams-bjp-and-congress-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: कांग्रेस ने सबसे पहले शुरू की थी वोट चोरी, अब बीजेपी कर वोट डकैती : अजय चौटाला जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: कांग्रेस ने सबसे पहले शुरू की थी वोट चोरी, अब बीजेपी कर वोट डकैती : अजय चौटाला जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वोट चोरी का सिलसिला कांग्रेस ने ही शुरू किया था। अब यह काम बीजेपी के हाथ लग गया है और वो अब तो खुलेआम डाके डाल रहे हैं।
वह बुधवार को पार्टी कार्यालय में जजपा के जुलाना में होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं को न्यौता देने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान, कर्मचारी और व्यापारी बेहद दुखी हैं। कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती थी, लेकिन अब तरह-तरह के टैक्स लगाकर जनता को परेशान कर रही है। सरकार सुविधा देने के बजाय दोनों हाथों से लोगों को लूट रही है।
रोहतक और झज्जर में खेल विभाग की लापरवाही से दो खिलाड़ियों की हुई मौत पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। हरियाणा में जंगल राज जैसा माहौल है। खुद मुख्यमंत्री कहते हैं कि मेरे कहने पर चपड़ासी तक की बदली नहीं होती। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार कौन चला रहा है। सरकार तो खुल्लर या खट्टर चला रहे हैं, यह तो डमी मुख्यमंत्री है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का स्थापना दिवस 7 दिसंबर को जींद जिले के जुलाना में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा की रैली को सफल बनाने के लिए सबसे पहला और अहम काम संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को जोड़ना है।
उन्होंने कहा की जेजेपी सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं को एकजुट करके अपना स्थापना दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा की आने वाले 12 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। यदि हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत व निष्ठा से पार्टी संगठन के लिए काम करेगा, तभी रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा की झज्जर जिला हमेशा से अग्रणी रहा है और मुझे पूरा विश्वास है की आने वाली रैली में झज्जर सबसे अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। इस अवसर पर पर जिला प्रधान संजय दलाल, जिला प्रभारी कर्नल एसएस राठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जाखड़, पूर्व जिला प्रधान व प्रभारी उपेंद्र कादियान, मीडिया प्रभारी विकास पाराशर मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।