{"_id":"692704ce399a2303bf0903dc","slug":"video-amar-ujala-aparajita-program-organized-in-jhajjar-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पीएनबी के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पीएनबी के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन
पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पहचान बना रही है। खास तौर पर ग्रामीण परिवेश से आने वाली युवतियां व महिलाएं भी अब बाहर जाकर काम करने लगी है। यदि महिलाओं को कोई स्किल थोड़ा बहुत आता है तो उसका प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।
वह बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर सखी से कानूनी सलाहकार भारती और काउंसलर ज्योति, प्रशिक्षिका अंशी भटनागर ने शिरकत की। निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने कहा कि किसी भी व्यवसाय में जाने से पहले उसकी जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए प्रशिक्षण की जरूरत पड़ती है। प्रशिक्षण लेकर आप उसकी गहराई में जाए और अच्छी तरह सीखे। प्रशिक्षण लेकर महिलाएं खुद का स्वरोजगार भी अपना सकती हैं। इसमें सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर शिक्षिका सहित कई कोर्स हैं, जिनमें आप आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान की तरफ से 50 से अधिक कोर्स करवाए जाते हैं, जो 6 दिन से लेकर 45 दिन तक के लिए होते हैं। उनमें प्रशिक्षण लेकर आप अपना खुद का रोजगार भी कर सकती हैं।
वन स्टॉप सेंटर से कानूनी सलाहकार भारती ने कहा कि आज महिलाएं भी पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं, इसलिए आपको घर से बाहर भी जाना पड़ता है। कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए डायल 112 नंबर हमेशा याद रखे। इसके अलावा यदि किसी महिला के साथ हिंसा होती है तो उसकी सूचना 181 पर दी जा सकती है। यह महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हिंसा, शोषण की घटनाएं बढ़ रही है, इसलिए चुप रहने की बजाय उसका सामना करें और विपरीत परिस्थितियां होने पर पुलिस या सखी सेंटर में शिकायत दें। यहां आपको मेडिकल से लेकर कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही जरूरत पड़ने पर शेल्टर की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
प्रशिक्षिका अंशी भटनागर ने कहा कि पढ़ाई सबसे ज्यादा जरूरी है। पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और उसके बाद नौकरी या अपना खुद का रोजगार शुरू करें। इसके लिए गहन प्रशिक्षण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि गलत को सहन नहीं करे बल्कि उसका विरोध कर अपनी आवाज बुलंद करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।