Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
VIDEO : Minister Dr. Arvind Sharma said in Jhajjar- The Constitution made under the leadership of Dr. Ambedkar gave a new direction to the country
{"_id":"6745c667c2020ac86a04e1e7","slug":"video-minister-dr-arvind-sharma-said-in-jhajjar-the-constitution-made-under-the-leadership-of-dr-ambedkar-gave-a-new-direction-to-the-country","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर में मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले- डॉ. आंबेडकर के नेतृत्व में बने संविधान ने देश को दी नई दिशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर में मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले- डॉ. आंबेडकर के नेतृत्व में बने संविधान ने देश को दी नई दिशा
भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में पाटौदा के निजी विश्वविद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सहकारिता, जेल, चुनाव, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक राजेश जून व उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कार्यक्रम में शिरकत की।
‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का समूह वाचन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को संविधान के प्रत्येक पहलू की बारीकी से जानकारी होनी चाहिए। कानून का प्रत्येक नागरिक को पता होना जरूरी है ताकि वह अपने अधिकारियों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान बनाया गया। संविधान निर्माण के दौरान देश की विविधताओं को समझा गया व उन्हें मद्देनजर रखते हुए देश की तरक्की सुनिश्चित करने वाला उत्कृष्ट संविधान बनाया गया।
विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश जून ने कहा कि वर्ष 2015 में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाए जाने का देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया था। यह प्रधानमंत्री के देश के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि देश का संविधान समानता की मूल भावना पर केंद्रित है। इस उपरांत मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नाटक का मंचन करते हुए मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।