{"_id":"67457035588dcf60690b4730","slug":"video-on-constitution-day-bjp-leaders-in-nahan-remembered-bharat-ratna-baba-saheb-dr-bhimrao-ambedkar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : संविधान दिवस पर नाहन में भाजपा नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर को किया याद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : संविधान दिवस पर नाहन में भाजपा नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर को किया याद
संविधान दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला भाजपा कार्यालय में जिला के प्रमुख नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और संविधान की प्रति को नतमस्तक होते हुए संविधान की अनुपालना करने का संकल्प लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. बिंदल ने इस मौके पर मुख्य अतिथि के नाते बोलते हुए कहा कि बाबा साहब भारत के संविधान के मुख्य शिल्पी रहे हैं। भारत के संविधान में सभी भारतवासियों के लिए अधिकार और कर्तव्यों का संपूर्ण समावेश है। सभी जाति, पंथ, सम्प्रदाय के लिए श्रद्धा व समान भाव का अधिकार है और इसी संविधान के आधार पर भारत देश लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है।
डाॅ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता देश में घूम-घूमकर देश को जातियों में बांटने का षड़यंत्र कर रहे हैं। जिन्होंने 60 साल के कांग्रेस राज में संविधान की धज्जियां उड़ाईं, बाबा साहब के संविधान में 70 बार परिवर्तन किया, वोटों के लालच में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काईं, अब वो जातियों का विष फैलाकर वोटों की राजनीति कर रहे हैं। वो कांग्रेस जिसने देश में लोकतंत्र की हत्या की, आपातकाल लगाकर लाखों लोगों को जेल की काल कोठरी के पीछे डाल दिया, वो आज संविधान की दुहाई दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चैधरी, विधायिका रीना कश्यप, प्रदेश सचिव मुनीष चैहान, श्रीरेणुका जी से पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, नाहन मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित चारों मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।