Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
prefabricated toilets in Beri, Jhajjar, are in a dilapidated condition, and the municipality is not taking any action to improve them
{"_id":"694bd428601867f416065fe5","slug":"video-prefabricated-toilets-in-beri-jhajjar-are-in-a-dilapidated-condition-and-the-municipality-is-not-taking-any-action-to-improve-them-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर के बेरी में रेडीमेड टॉयलेट की हालत खस्ता, नगर पालिका नहीं ले रही सुध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर के बेरी में रेडीमेड टॉयलेट की हालत खस्ता, नगर पालिका नहीं ले रही सुध
शहर में नगर पालिका की तरफ से आमजन की सुविधा के लिए करीब साढ़े 3 लाख रुपये की लागत से दो साल पहले रखवाए गए रेडीमेड शौचालयों की हालत अब खस्ता हो चुकी हैं।
शौचालयों में साफ-सफाई व खस्ता हालत होने के कारण लोग इन्हें प्रयोग भी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका की तरफ से सफाई व्यवस्था बनाए रखने के और शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मुख्य जगहों पर रेडीमेड शौचालय रखवाए थे, लेकिन अब शहर के अलग-अलग जगहों पर लगाए रेडीमेड शौचालयों की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी हैं। स्थानीय निवासी मनीष, सुनील, गोपाल, राजू, मंदीप, दीपक का कहना है कि पालिका की तरफ से आमजन की सुविधा के लिए रेडीमेड शौचालयों तो लगा दिए गए थे, लेकिन कई माह से शौचालयों की हालत खराब है।
इस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। नगर पालिका को चाहिए की रेडीमेड शौचालयों को ठीक करवाकर इनको चालू किया जाए, जिससे लोगों को परेशानी ना हो।
इन स्थानों पर रखे हुए है रेडीमेड शौचालय
बेरी के नागरिक अस्पताल के पुराने गेट के पास, बस स्टैंड के अंंदर, बस स्टैंड के सामने, बुद्धपुरी पार्क, देवी मंदिर वाले मार्ग पर फुट ओवरब्रिज के नीचे रखा हुआ हैं। कई रेडीमेड शौचालय तो ऐसे हैं, जहां लोगों ने शौचालयों के आगे की अतिक्रमण कर रखा हैं।
वर्ष में दो बार लगता है मेला
बता दे कि विश्व प्रसिद्ध माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में वर्ष में दो बार मेला लगता है और पालिका अधिकारी उस वक्त भी इन रेडीमेड शौचालयों की तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शौचालय के इधर-उधर भटकना पड़ता हैं।
शहर में लगे रेडीमेड शौचालयों में साफ-सफाई व अन्य समस्याओं का मामला संज्ञान में आया हैं। जल्द ही शहर में अलग-अलग जगहों पर लगे रेडीमेड शौचालयों की साफ-सफाई व अन्य समस्याओं को दूर करवा कर चालू करवा दिया जाएगा। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -पूजा साहू, सचिव, नगर पालिका बेरी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।