Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
Students of Prarambh School in Jhajjar took to the streets demanding their demands and raised slogans against the management during the protest
{"_id":"68b006c2a903d92b1c06b8ad","slug":"video-students-of-prarambh-school-in-jhajjar-took-to-the-streets-demanding-their-demands-and-raised-slogans-against-the-management-during-the-protest-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में प्रारम्भ स्कूल के छात्र मांगो को लेकर सड़कों पर उतरे, प्रदर्शन के बीच की प्रबन्धन के खिलाफ की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में प्रारम्भ स्कूल के छात्र मांगो को लेकर सड़कों पर उतरे, प्रदर्शन के बीच की प्रबन्धन के खिलाफ की नारेबाजी
झज्जर स्थित प्रारम्भ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलेज परिसर के सामने सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया।
छात्रों का आरोप है कि प्रारम्भ जैसा प्रतिष्ठित संस्थान आज भी किराए के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जहां न तो पर्याप्त बिजली है और न ही पानी की सुविधा। गर्मी के इस मौसम में छात्र पंखों के लिए तरस रहे हैं, जबकि कॉलेज स्टाफ के लिए एसी की व्यवस्था कर दी गई है।
प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं "प्रबंधन होश में आओ" जैसे नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान सभी छात्र व छात्राएं कॉलेज के सामने ही सड़क के बीचोंबीच बैठ गए और अपना उग्र प्रदर्शन किया। बाद में वह प्रशासन से मिलने के लिए कूच कर गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया।
छात्रों की मांग थी कि स्थायी और सुरक्षित नए भवन की व्यवस्था की जाए, नियमित बिजली और स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, कक्षाओं में पर्याप्त पंखों और वेंटिलेशन की व्यवस्था की जाए और छात्रों की शिकायतों पर प्रबंधन तत्काल संज्ञान ले।
प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने बताया कि एक तरफ हम शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जिन परिस्थितियों में पढ़ाई हो रही है, वे किसी भी मानक पर खरी नहीं उतरतीं। यदि हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
छात्रों का यह भी कहना था कि उन्होंने कई बार कॉलेज के डायरेक्टर से मिलने का प्रयास किया,लेकिन डायरेक्टर साहब उनसे नहीं मिले। यहीं वजह है कि उन्हें अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रारम्भ स्कूल में वर्तमान में देशभर से आए 400 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। छात्र प्रतिनिधियों ने प्रशासन और राज्य सरकार से इस विषय में तत्काल दखल देने की मांग की है, ताकि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में लापरवाही का अंत हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।