{"_id":"6963bbcb5aa436c60002487b","slug":"video-sonipat-mp-welcomed-in-jind-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: ब्राह्मण समाज ने सोनीपत सांसद का किया भव्य अभिनंदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: ब्राह्मण समाज ने सोनीपत सांसद का किया भव्य अभिनंदन
सफीदों रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में समाज ने सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का सम्मान समारोह किया। इसमें समाज के सभी मुख्य लोगों ने शिरकत कर उनका अभिनंदन किया। इसमें सांसद ने कहा कि जहां छत्तीस बिरादरी का भाईचारा मजबूत है और जहां-जहां शिक्षा व विकास की गंगा बहती है। यह कार्यक्रम पूर्व विधायक दयानंद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को शरीर का मुख कहा जाता है। इसलिए शास्त्र के ज्ञान को जहन-जहन तक पहुंचाते हुए समाज को सशक्त करने में अहम रोल अदा करें। सयंम का जो सार है उसे पूरी गहराई से समझे और समझाए। क्योंकि वाणी पर कंट्रोल करने वाले को हर जगह मान-सम्मान मिलता है। कार्यक्रम में समाज के वक्ताओं ने कहा कि जींद जिले से सांसद होना न केवल ब्राह्मण अपितु पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। सभा के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई। समारोह में रखी गई मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने इस दौरान 11 लाख की ग्रांट देने का भी ऐलान किया। इस दौरान हरिराम दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जब चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब ब्राह्मण समेत कुछ अन्य जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिला था। किंतु 2022 के आसपास इस आरक्षण को बंद कर दिया गया। केंद्र सरकार ने जो इडब्लयूएस आरक्षण दिया हुआ है उसमें ब्राह्मण समाज का कोटा निर्धारित करने के लिए समाज की पैरवी करें। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आरक्षण के लिए राज्य सरकार को भी अनुमोदन करना चाहिए। रही बात वे इस मसले को देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में उठायेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी के सहयोग से वे मात्र 22 दिन में सांसद बने है, इसलिए सोनीपत-जींद की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए अंतिम सांसो तक प्रयास करता रहुंगा। इस अवसर पर प्रधान धर्मबीर पिंडारा, पूर्व प्रधान सियाराम शास्त्री, पूर्व प्रधान रामफूल शर्मा, हरिराम दीक्षित, देवेंद्र शर्मा, पुजारी नवीन शास्त्री, पार्षद महिपाल कौशिक, पार्षद संजय वत्स मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।