Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : In Kaithal, threatening a CID sub-inspector proved costly, traffic police issued a challan of Rs 17,000
{"_id":"6748620dd6a8ad80cb008a06","slug":"video-in-kaithal-threatening-a-cid-sub-inspector-proved-costly-traffic-police-issued-a-challan-of-rs-17000","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में सीआईडी के सब इंस्पेक्टर को धमकी देना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस ने काटा 17 हजार रुपये का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में सीआईडी के सब इंस्पेक्टर को धमकी देना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस ने काटा 17 हजार रुपये का चालान
कैथल शहर में सीआईडी के सब इंस्पेक्टर को ट्रैफिक पुलिस को धमकी देना उस समय महंगा पड़ गया। जब ट्रैफिक थाना की पुलिस प्रभारी एसआई राजकुमार राणा ने उनके बेटे की काली फिल्म लगी बोलेरो गाड़ी का 17 हजार रुपये का चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके बेटे की गाड़ी रोकने पर सीआईडी के सब इंस्पेक्टर गुरदयाल ने यातायात थाना प्रभारी राजकुमार राणा को धमकी दी कि यदि उनमें हिम्मत है तो वह चालान करके दिखाएं। राजकुमार राणा ने बताया कि हालांकि प्राथमिक चरण में जैसे ही यातायात पुलिस की ओर से गाड़ी को रोका गया तो उसके बेटे ने अपने पिता गुरदयाल को फोन लगाया। इस पर सीआईडी के सब इंस्पेक्टर गुरदयाल मौके पर पहुंचे। कहा कि यदि आप में हिम्मत है तो वह उसकी गाड़ी का चलन करके दिखाएं। वहीं, दूसरी और सीआईडी के सब इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाडी का 17 हजार रुपये का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30 प्रतिशत फिल्म लगी हुई थी और उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन नहीं किया। उनका कहना था कि यातायात पुलिस की ओर से गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10 हजार का और यातायात सिग्नल तोड़ने का सात हजार का चालान किया है। जबकि उनकी ओर से कोई भी यातायात सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया गया है। कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं, लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता की ओर से यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी गई।
राहगीरों ने किया स्वागत-
यातायात प्रभारी एसआई राजकुमार राणा की ओर से सीआईडी के सब इंस्पेक्टर के बेटे की काली फिल्म लगी गाड़ी का 17 हजार रुपये का चालान किए जाने का राहगीरों व समाजसेवियों ने राजकुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैथल की यातायात पुलिस को राजकुमार राणा जैसे ईमानदार व दबंग अधिकारी की जरूरत है। यदि यातायात पुलिस इसी प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करती रही तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है।
यातायात थाना प्रभारी एसआई राजकुमार राणा ने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान हैं। बताया कि गाड़ी के शीशों पर 100 प्रतिशत काली फिल्म लगी हुई थी। यही नहीं इसके बावजूद जिला प्रभारी सीआईडी के सब इंस्पेक्टर गुरदयाल की ओर से उन्हें चालान करने की धमकी भी दी गई। उन्होंने गाड़ी का 17 हजार रुपये का चालान किया है। वे अपनी डयूटी ईमानदारी व निष्पक्षता से निभाते रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।