{"_id":"6798c567d3a965c6810c1a58","slug":"video-kathal-ma-aayajata-ka-bnayatha-satara-tha-ka-parakashha-1128-vathaya-rathaya-na-lya-hasasa","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में आयोजित की बुनियाद स्तर दो की परीक्षा, 1128 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में आयोजित की बुनियाद स्तर दो की परीक्षा, 1128 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
कैथल में क्षिा विभाग की ओर से मंगलवार को बुनियाद स्तर दो की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 1182 में 1128 विद्यार्थी शामिल हुए। यह संख्या प्रदेश में सबसे अधिक 95.43 प्रतिशत तक की रही। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू हुई जो दोपहर डेढ़ बजे तक चली। दो घंटे की इस परीक्षा में छात्रों से गणित आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का था, और कुल परीक्षा 200 अंकों की थी।
बता दें कि परीक्षा में -1 की नकारात्मक अंकन प्रणाली को भी शामिल किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने बताया कि छात्रों ने इस परीक्षा में अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। परीक्षा में 95.43 प्रतिशत की उपस्थिति जिला कैथल में दर्ज की गई, जो छात्रों और उनके अभिभावकों के सहयोग और जागरूकता को दर्शाता है।
अब इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को लेवल-3 के लिए चुना जाएगा। लेवल-3 में छात्रों से एक विषय आधारित पेपर लिया जाएगा। इसके बाद पूरे प्रदेश से चुने गए तीन हजार छात्रों को मिशन बुनियाद के तहत स्थापित 103 केंद्रों पर उनकी शिक्षा शुरू कराई जाएगी।
मिशन बुनियाद के तहत इन केंद्रों में छात्रों को एक प्रतिस्पर्धात्मक माहौल प्रदान किया जाएगा, जहां उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से छात्रों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इन केंद्रों को हरियाणा के प्रत्येक ब्लॉक में स्थापित किया गया है, और इनकी कक्षाओं में डिजिटल टेक्नोलॉजी सहित पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मिशन बुनियाद का उद्देश्य प्रदेश के छात्रों की शैक्षणिक नींव को मजबूत करना और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारु और पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। इस आयोजन में शामिल सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, और परीक्षा केंद्र प्रभारियों का विभाग ने धन्यवाद व्यक्त किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।