{"_id":"67695698e55dad26c002b938","slug":"video-sahabjatha-ka-javana-sa-sagata-ka-lna-cahae-pararanae-jatathathara-bljata-saha-thathaval","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : साहिबजादों के जीवन से संगत को लेनी चाहिए प्रेरणा-जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : साहिबजादों के जीवन से संगत को लेनी चाहिए प्रेरणा-जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की ओर से चार साहिबजादों व समूह शहीदों की शहादत को समर्पित सफर-ए-शहादत श्रृंखला के तहत श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा में समागम आयोजित किया गया। समागम में गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब के हजूरी रागी भाई गुरसेवक सिंह रंगीला, भाई सूबा सिंह हजूरी रागी जत्था ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छठी और भाई सरूप सिंह के ढाडी जत्थे ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। भाई गुरसेवक सिंह रंगीला व भाई सूबा सिंह हजूरी रागी जत्था ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छठी ने वैरागमयी कीर्तन किया। जबकि भाई सरूप सिंह के ढाडी जत्थे ने ढाडी वारों से भाव विभोर किया। भाई गुरसेवक सिंह रंगीला ने शहीदी इतिहास के प्रसंग भी सांझे किए। मंच संचालन धर्म प्रचार सचिव सरबजीत सिंह जम्मू व पूर्व मैंबर साहब सिंह चक्कू ने संयुक्त रूप से किया। समागम में कथा विचार करते हुए धर्म प्रचार के प्रचारक भाई इंदरपाल सिंह ने शहीदी इतिहास से संगत को जोड़ा। उन्होंने छोटे साहिबजादा बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर को ठंडे बुर्ज में कैद करना, बाबा मोती मैहरा ने ठंडे बुर्ज में कैद माता गुजर कौर व साहिबजादों की दूध की सेवा करने के इतिहास प्रसंग से सुनाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।