Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
At the NIFa program in Karnal, the Speaker of the Legislative Assembly, Harvinder Kalyan, appealed to everyone to serve the poor and the weaker sections of society.
{"_id":"68d25bfc503d67f4b7099d56","slug":"video-at-the-nifa-program-in-karnal-the-speaker-of-the-legislative-assembly-harvinder-kalyan-appealed-to-everyone-to-serve-the-poor-and-the-weaker-sections-of-society-2025-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में निफा कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने की गरीबों और कमजोर वर्ग की सेवा की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में निफा कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने की गरीबों और कमजोर वर्ग की सेवा की अपील
निफा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि देश की मजबूती और तरक्की के लिए हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा, "हमारे देश में आज भी बहुत से गरीब लोग हैं, जिन्हें हमारी सहायता की जरूरत है। जब हम देश की प्रगति की बात करते हैं, तो हमें हर कमजोर वर्ग की ओर ध्यान देना होगा।"कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान हरविंदर कल्याण ने हाल ही में दिव्यांगजनों से अपनी मुलाकात का जिक्र किया और कहा, "उनसे मिलकर मुझे एहसास हुआ कि समाज के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम हर व्यक्ति की सेवा करेंगे।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि चाहे हम कितनी भी ऊंचाइयों को छू लें, अपनी संस्कृति और समाज सेवा के प्रति हमारा समर्पण बरकरार रहना चाहिए।विधानसभा अध्यक्ष ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज को और बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपनी संस्कृति को संजोते हुए समाज की सेवा में योगदान दें।कार्यक्रम के अंत में निफा के चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नु ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के विचारों की सराहना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।