{"_id":"675aa56510b378299f099ecf","slug":"video-body-of-a-person-found-near-railway-road-in-kurukshetra-murder-suspected","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड से मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड से मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड पर पुराने रुद्रा सिनेमा के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। व्यक्ति के शरीर पर तेजधार हथियार और सुआ मारने के निशान मिले हैं। व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
उधर, सुभाष मंडी पुलिस चौकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे रुद्रा सिनेमा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। प्राथमिक जांच के मुताबिक व्यक्ति की उम्र करीब 40 साल लग रही है। इसके शरीर पर तेजधार हथियार और सुआ मारने के करने के कई निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।