Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
VIDEO : Thousands of crores of rupees stuck in Human Welfare Credit Society in Kurukshetra, hundreds of people from across the state took to the streets
{"_id":"67c814d1ce2b8b2362026af1","slug":"video-thousands-of-crores-of-rupees-stuck-in-human-welfare-credit-society-in-kurukshetra-hundreds-of-people-from-across-the-state-took-to-the-streets","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कुरुक्षेत्र में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसाइटी में हजारों करोड़ रुपये फंसे, प्रदेश भर के सैकड़ो लोग सड़कों पर उतरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कुरुक्षेत्र में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसाइटी में हजारों करोड़ रुपये फंसे, प्रदेश भर के सैकड़ो लोग सड़कों पर उतरे
ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में हजारों करोड रुपए फंसने से बड़े स्तर पर लोगों में हड़कंप मच च गया है। प्रदेश भर के सैकड़ो लोग आज कुरुक्षेत्र में सड़कों पर उतरे तो मुख्यमंत्री आवास के समक्ष भी धरना दिया। इससे पहले लोगों ने रोज मार्च भी निकाला तो मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारी लोगों में उक्त समिति से जुड़े एजेंट व निवेश करता शामिल रहे। रोज जताते हुए प्रदर्शनकारियों की अगवाई कर रहे पवन कुमार वह संदीप शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह सोसाइटी वर्ष 2009 से कार्य कर रही है और पूरा कार्य बैंक की तर्ज पर ही इसमें किया जाता रहा है। हर जिला में इसकी सफाई तक खोली गई तो केंद्रीय व प्रदेश के बड़े-बड़े मंत्री वह अन्य नेता उनके कार्यालय उद्घाटन पर भी पहुंचाते रहे यहां तक की फिल्म जगत से जुड़े लोग भी इस समिति की ब्रांडिंग करते रहे। ऐसे में लोगों में विश्वास बढ़ता रहा और लाखों एजेंट इस समिति के बन गए जिन्होंने आगे अपनी चैन को बढ़ाते हुए बड़े स्तर पर लोगों को जोड़कर निवेश करवा दिया। जहां एजेंटो को कमीशन मिलता था तो वही निवेश करता लोगों को पूंजी पर ब्याज मिलता था जो 5 साल में दोगुना होने की भी उम्मीद थी। सोसाइटी से जुड़े कुछ प्रमुख लोगों ने मिली भगत की और हजारों करोड़ ऑन की रकम को ठिकाने लगा दिया अब संतों कोकी शुरुआत ठहराया जा रहा है जबकि निवेश करता लोग भजन टॉपर अपनी रकम को लेकर मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पहले भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन आज तक आरोपी लोग खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कड़ा रोष जताते हुए मंकी की दोषी लोगों पर कार्रवाई करते हुए पूरी रकम की रिकवरी करवाई जाए प्रदर्शनकारी लोग पहले पीपल स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए जहां से रोज मार्च निकालते हुए सीएम आवास सेक्टर तीन पहुंचे और यहां भी करीब एक घंटा तक धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया तो आसपास नाकेबंदी भी की गई। और बाद में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी को ज्ञापन सौंपा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।