{"_id":"677904a33c7a7588b4090edf","slug":"video-case-of-looting-cash-by-firing-in-the-air-at-a-petrol-pump-in-narnaul-three-accused-arrested","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नारनौल में पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नारनौल में पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 19 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं 20 दिसंबर को भेडंटी में शराब के ठेके पर नकदी लूटने, शराब की बोतलें तोड़ने, रंगदारी मांगने व ठेके के अंदर फायर करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नारनौल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेकर तीन टीमों सीआईए नारनौल, थाना नांगल चौधरी व साइबर सेल की टीमों का गठन किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भेडंटी निवासी अजीत उर्फ कालू, मुलोदी निवासी ऋषिदेव उर्फ रितिक व रवि को भेडंटी क्षेत्र में नदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों से राजस्थान क्षेत्र में करीब 17 वारदात करने का मामले का खुलासा हुआ है, जिनमें लूट, रंगदारी मांगने जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने नांगल चौधरी से सटे राजस्थान क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। अब नांगल चौधरी में 19 व 20 दिसंबर को दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।
पहला मामला
इकबालपुर नंगली में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी पुलिस में शिकायत दी गई। पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन अनूप ने बताया कि 19 दिसंबर को शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास वह और दो अन्य सेल्समैन पेट्रोल पंप पर मौजूद थे। इस मौके पर 2-2 लड़के सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए। जिन्होंने अपने हाथों में पिस्तोल नुमा हथियार ले रखे थे। उनमें से एक लड़के ने सेल्समैन रूम के बाहर खडे़ होकर हवाई फायर किया। साथ ही तीन लड़के रूम के अंदर घुस गए, जो सभी लड़कों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इस दौरान आरोपी 56000 रुपये निकाल लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
दूसरा मामला
भेडंटी में शराब के ठेके पर नकदी लूटने, शराब की बोतलें तोड़ने, रंगदारी मांगने व ठेके के अंदर फायर करने की वारदात को अंजाम दिया था। अकबरपुर निवासी संजय ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह संदीप कुमार एंड कंपनी लाइसेंस के जोन नंबर 26 के ठेकों का संचालन व देख-रेख करता है। उनका ठेका भेडंटी पर से 20 दिसंबर को लगभग 4:15 बजे उसके पास सेल्समैन सुभाष का फोन आया कि ठेके पर तीन व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और आते ही ठेके में रखी शराब को तोड़ने लगे। वह गल्ले से 19000 से 20000 रुपये की नकदी व तीन बोतल शराब उठा कर ले गए। आरोपी करीब एक लाख रुपये की शराब की बोतल तोड़ गए। वहीं जाते हुए आरोपियों ने हवाई फायर किया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को बोल देना की 25000 रुपये हर महीने मंथली देनी पड़ेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।