{"_id":"691331b79677b7d0d2050de3","slug":"video-narnaul-district-administration-busy-with-cm-visit-farmers-sit-on-road-2025-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल जिला प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त, परेशान किसान सड़क पर बैठे, पुलिस से बहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल जिला प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त, परेशान किसान सड़क पर बैठे, पुलिस से बहस
नई अनाज मंडी में गेटपास नहीं मिलने पर किसान भड़क गए और सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे नारनौल-नांगल चौधरी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि कुछ देर बाद मार्केट कमेटी की तरफ से गेटपास काटने शुरू कर दिए जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। इस समय जिला प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त है।
जानकारी के अनुसार तीन के बाद मंगलवार को बाजरे की खरीद शुरू की गई थी। बाजरा बेचने के लिए सुबह से ही किसानों ने मंडी पहुंचना शुरू कर दिया था। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाजरे से लदे वाहनों की लाइन लग गई। गेटपास काटने के कार्य के दौरान करीब दोपहर 2.20 बजे कुछ किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक हो गई।
इसके बाद सचिव के आदेश पर गेटपास काटने का कार्य बीच में ही रोक दिया गया। जिसके विरोध स्वरूप किसानों ने करीब 15 मिनट तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया। राहगीरों के अनुरोध के बाद किसानों ने जाम खोल दिया। लेकिन किसान मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जाकर बैठ गए और सचिव से बात करने की मांग की। इस दौरान सचिव किसानों से बात करने के लिए बाहर नहीं आई, हालांकि उन्होंने कर्मचारियों को दोबारा गेटपास जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान करीब दोपहर 2.15 बजे से 3.45 बजे तक कार्य बाधित रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।