Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bijnor News
›
Bijnor: Woman who went to dispose of garbage after cleaning the house goes missing, shawl and bucket found, fear of leopard attack
{"_id":"6912df58aab96b2a99047c18","slug":"video-bijnor-woman-who-went-to-dispose-of-garbage-after-cleaning-the-house-goes-missing-shawl-and-bucket-found-fear-of-leopard-attack-2025-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: घर की सफाई के बाद कचरा डालने गई महिला लापता, शॉल व बाल्टी मिली, गुलदार के हमले की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: घर की सफाई के बाद कचरा डालने गई महिला लापता, शॉल व बाल्टी मिली, गुलदार के हमले की आशंका
डिंपल सिरोही
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:31 PM IST
किरतपुर क्षेत्र के शाहपुर सुक्खा गांव में मंगलवार सुबह एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना ने ग्रामीणों में बेचैनी और चिंता बढ़ा दी है। शुरुआती आशंकाएँ गुलदार के संभावित हमले की ओर इशारा कर रही थीं, हालांकि वन विभाग ने इसके स्पष्ट सबूत नहीं मिलने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय रमा, पत्नी दीपक जोशी, रोज की तरह सुबह छह बजे घर की साफ-सफाई के बाद कूड़ा लेकर गांव के बाहर खेत की ओर गई थीं। लेकिन जब वह आधे घंटे से अधिक समय तक वापस नहीं लौटीं, तो परिवार और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की।
खेत के पास रमा की बाल्टी और शाल पड़ी मिली, लेकिन रमा का कोई पता नहीं चला। यह देखकर पति दीपक और गांव के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर डिप्टी रेंजर नीतीश कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी मौके पर पहुंचे। दल ने आसपास के खेतों और झाड़ियों में तलाश की, लेकिन गुलदार के पंजों या घसीटने के कोई निशान नहीं पाए गए।
रमा स्थानीय सरकारी विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत थीं। गांव में उनके लापता होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
क्षेत्राधिकारी नितीश सिंह ने कहा कि अब तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस और वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
स्थानिय ग्रामीणों की एक टीम, वन विभाग और पुलिस लगातार महिला की खोज में जुटे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।