{"_id":"68dd1b806a2f370e100b2472","slug":"video-discussion-on-the-topic-of-self-reliant-india-was-held-at-ib-pg-college-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: आईबी पीजी महाविद्यालय आत्मनिर्भर भारत विषय को लेकर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: आईबी पीजी महाविद्यालय आत्मनिर्भर भारत विषय को लेकर हुई चर्चा
आईबी पीजी महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सक्रिय रूप से भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। प्राचार्या डा. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक आर्थिक नीति ही नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जो आत्मगौरव, स्वाभिमान और स्वदेशी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन को अपनाएं और देशहित को सर्वोपरि रखें। मुख्यातिथि सतीश कुमार ने कहा कि हमारा जीवन तभी संतुलित और राष्ट्र हितकारी होगा, जब हम इच्छा से देशी, जरूरत में स्वदेशी और केवल मजबूरी में विदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे आत्मनिर्भर भारत अभियान को केवल नारा न समझें, बल्कि इसे अपने जीवन का मूलमंत्र बनाकर आगे बढ़ें। महाविद्यालय प्रबंधन समिति उपप्रधान बलराम नंदवानी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वे शिक्षा, रोजगार और स्वदेशी उद्यमिता में अग्रणी भूमिका निभाएं।मंच संचालन उप-प्राचार्या डाॅ. किरण मदान ने किया। उन्होंने स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ. पूनम मदान, डॉ. गुरनाम सिंह, प्रो. अजयपाल, प्रो. खुशबू, डॉ. नीतू भाटिया, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. कुलदीप शर्मा व प्रो. पूजा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।