Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
By organizing a special camp in Bhudla village of Rewari, 400 families were linked to the schemes
{"_id":"688dd94182c58e55e5028162","slug":"video-by-organizing-a-special-camp-in-bhudla-village-of-rewari-400-families-were-linked-to-the-schemes-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी के भूड़ला गांव में विशेष कैंप आयोजित कर 400 परिवारों को योजनाओं से जोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी के भूड़ला गांव में विशेष कैंप आयोजित कर 400 परिवारों को योजनाओं से जोड़ा
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूड़ला गांव में हरियाणा सरकार द्वारा एक दिवसीय विशेष सरकारी योजनाओं का कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप के माध्यम से गांव के लगभग 400 परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। यह कैंप परिवार पहचान प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. सतीश खोला ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए राज्य स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही "लाडो लक्ष्मी योजना" शुरू की जाएगी, जिसके माध्यम से बालिकाओं के कल्याण हेतु विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए सुरक्षित करने की दिशा में एक अहम कदम होगी।
डॉ. खोला ने बताया कि इस कार्य में प्रदेशभर के टीम लीडर्स और सीपीएलओ (सिटीजन पंचायत लेवल ऑफिसर) सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। वे गांवों और वार्डों में घर-घर जाकर नागरिकों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, पंचायत समिति सदस्य नवल, चेयरमैन रामोतार, पूर्व सरपंच सुमेर, मोनू छावड़ी, वर्तमान सरपंच नेहा, पंच राहुल, प्रदीप, कविता, रत्न सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।