{"_id":"6970b49358402810ba0be966","slug":"video-organising-health-check-up-camps-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
ग्राम डोहकी स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इस अवसर पर आईएमए रेवाड़ी के 12 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के दौरान विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
आईएमए रेवाड़ी की अध्यक्ष डॉ. नीरज यादव ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक भलाई सुनिश्चित करने में ऐसे शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आईएमए रेवाड़ी की यह विशेष पहल है कि अधिक से अधिक जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज और चिकित्सकों के बीच की दूरी को कम किया जाए, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आत्मप्रकाश यादव, डॉ. ए.के. सैनी; स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मित्रा सक्सेना एवं डॉ. नीरज यादव; नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति यादव, डॉ. प्राची जैन; दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल यादव, डॉ. रितिका तनेजा; चेस्ट फिजीशियन डॉ. राजीव एवं डॉ. पूजा अनेजा; रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मीनाक्षी यादव; ईएनटी सर्जन डॉ. अभिनव यादव, डॉ. आशिमा सक्सेना; सर्जन डॉ. पूनम यादव तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका पांडे एवं डॉ. भावना बुराडिया मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।