Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Gujarat and Maharashtra Governor Acharya Devvrat reached the program of District Bar Association
{"_id":"68d2773787aa9bb32d0c4236","slug":"video-gujarat-and-maharashtra-governor-acharya-devvrat-reached-the-program-of-district-bar-association-2025-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक: जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत
रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 23 Sep 2025 04:02 PM IST
Link Copied
गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का कहना है कि रोहतक हरियाणा का गौरव है। अगर किसी को सही मायने में हरियाणा देखना है तो रोहतक आएं। उनको रोहतक की जिला बार एसोसिएशन में आने पर गर्व है। बार ने देश की आजादी से पहले ऐसे अधिवक्ता दिए जिन्होंने समाज सेवा के साथ-साथ देश की आजादी में भी अहम योगदान दिया।
बार हॉल में वकीलों को संबोधित करते हुए आचार्य देवव्रत ने कहा कि आजादी से पहले चौधरी छोटूराम, लाला लाजपत राय, श्रीचंद, चौधरी करतार सिंह दौलता व चौधरी लालचंद रोहतक बाहर से जुड़े रहे। उन्होंने न केवल समाज के लिए काम किया, बल्कि देश की आजादी के आंदोलन में भी शामिल रहे। ऐसी बार में आकर उनको गर्व हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि उनकी पृष्ठभूमि आर्य समाज की है। एक अंबाला, दो कुरुक्षेत्र व दो करनाल में गुरुकुल चलाते हैं। इतिहास पर नजर डाले तो रोहतक जिले में आर्य समाज की जड़े बहुत गहरी रही हैं। हर गांव आर्य समाज से जुड़ा रहा है। लोगों का सादा जीवन व मूल्यों से भरा रहता था। आजादी के बाद पाकिस्तान से आए एक परिवार ने उनको बताया था कि रोहतक में उस समय मीट व शराब की एक भी दुकान नहीं होती थी। लोग सात्विक जीवन जीते थे। हर गांव में अखाड़ा होता था। रोहतक हरियाणा का गौरव है। सही मायने में हरियाणा है तो केवल रोहतक में ही माना जाता है। इस मौके पर एमडीयू के वीसी प्रोफेसर राजबीर सिंह, बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान में सदस्य विजेंद्र अहलावत, महामंडलेश्वर कपिल पुरी, उद्योगपति राजेश जैन, बार प्रधान दीपक हुड्डा, महासचिव राजकरण पंघाल सहित अन्य वकील भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।