Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
84 buses sent from Sonipat to Yamunanagar for PM's rally, passengers were troubled due to closure of local route
{"_id":"67fcd904d97db525060246fd","slug":"video-84-buses-sent-from-sonipat-to-yamunanagar-for-pms-rally-passengers-were-troubled-due-to-closure-of-local-route-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत से पीएम की रैली में यमुनानगर भेजी 84 बसें, लोकल रूट बंद होने से यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत से पीएम की रैली में यमुनानगर भेजी 84 बसें, लोकल रूट बंद होने से यात्री रहे परेशान
यमुनानगर में हुई प्रधानमंत्री के रैली के चलते सोमवार को सभी लोकल रूट बंद रहे और लंबे रूटों से बसों को हटाया गया। जिसकी वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबे रूट पर बसें बहुत कम होने से बस अड्डे पर यात्रियों को बसों के आने का इंतजार करना पड़ा। यात्री पूछताछ खिड़की पर बसों के चलने की जानकारी लेते रहे।
यमुनानगर में हुई प्रधानमंत्री के रैली में सोनीपत जिला से 110 रोडवेज बसों का इंतजाम किया था। इनमें से 10 बसों को रविवार को यमुनानगर प्रशासनिक ड्यूटी पर भेज दिया था। सोमवार सुबह शहर व विभिन्न गांवों से 100 में से 84 बसों को भेजा गया। प्रधानमंत्री की रैली जाने वाले लाेगों की संख्या कम होने की वजह से 18 बसे को बस अड्डे पर वापस पहुंची। उसके बाद उन बसों को रोहतक रूट, दिल्ली व मेरठ रूट पर बसों चलाया गया। लोकल व लंबे रूटों पर बसों की आवाजाही प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
रोडवेज डिपो महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर 84 बसें पानीपत पहुंची और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बसों के रूटों पर ट्रिप बढ़ाए गए हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी न हो और परिवहन समिति की बसों का भी संचालन किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।