{"_id":"674add18c5122487650837fa","slug":"video-bus-service-resumed-from-sonipat-to-narnaul-route-passengers-will-get-relief","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत से नारनौल रूट फिर शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत से नारनौल रूट फिर शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगी राहत
सोनीपत से नारनौल जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उन्हें अब नारनौल जाने के लिए बसें बदलने की जरूरत नहीं होगी, सोनीपत बस अड्डे से सीधे नारनौल तक का सफर तय कर सकेंगे।
रोडवेज अधिकारियों ने सोनीपत बस अड्डे से नारनौल के लिए सीधी बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया है। यह बस रोजाना सुबह साढ़े नौ बजे सोनीपत बस अड्डे से रवाना की जाएगी। नारनौल के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। यह बस वाया झज्जर होते हुए नारनौल पहुंचेगी।
सोनीपत रोडवेज विभाग की तरफ से रूटों को बढ़ाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत नारनौल रूट पर बस सेवा शुरू की थी। काफी प्रयासों के बावजूद भी इस रूट पर यात्रियों की कमी बनी रही। पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण लगातार घाटे में चल रही बस को बंद करना पड़ा था।
जिसके बाद इस रूट के यात्रियों को सोनीपत से झज्जर या भिवानी होते हुए नारनौल जाना पड़ रहा था। यात्री लगातार इस रूट पर बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग को देखते हुए कई माह बाद रोडवेज अधिकारियों ने नारनौल रूट पर फिर से बस सेवा शुरू की है। अब उन्हें रास्ते में बसों को बदलने की आवश्यकता नही पड़ेगी, वह सीधे नारनौल पहुंच पाएंगे।
यात्रियों की मांग पर सोनीपत से नारनौल रूट पर बस सेवा फिर से शुरू की गई है। शुरुआती चरण में इस रूट पर एक बस रवाना की जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। -कर्मबीर, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।