Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Condition worsened due to rain in Sonipat, trouble arose due to breakdown of drainage system
{"_id":"6896d2ddb08b009274019178","slug":"video-condition-worsened-due-to-rain-in-sonipat-trouble-arose-due-to-breakdown-of-drainage-system-2025-08-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में बारिश से बिगड़े हालत, निकासी व्यवस्था ठप होने से आई आफत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में बारिश से बिगड़े हालत, निकासी व्यवस्था ठप होने से आई आफत
जिले में शनिवार सुबह से हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल होकर रह गया। जिससे निकासी व्यवस्था ठप हो गई। शहर की सडक़ों व गलियों में तीन फुट तक पानी भर गया। शनि मंदिर अंडरब्रिज में 13 फुट पानी भरने से शहर दो भागों में बंट गया।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह पौने छह बजे मौसम में हुए परिवर्तन के बाद रुक-रुककर बारिश हो रही है। रिकॉर्ड बारिश से हालत ही बिगड़ गए। झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और सडक़ों व कॉलोनियों में पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से गर्मी व उमस से में जूझ रहे लोगों को राहत जरूर दी है।
बारिश से नगर निगम की निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर में जगह-जगह पानी भर गया। गीता भवन चौक, ककरोई चौक, बहालगढ़ रोड, कामी रोड, गोहाना रोड, वैक्सन कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, मॉडल टाउन, पुरखास रोड, सेक्टर-14 व 15, अग्रसेन चौक सहित अधिकतर स्थानों पर पानी भर गया।
शनि मंदिर अंडरब्रिज में भरा, सडक़ों पर बदतर दिखे हालात
बारिश से शहरी क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ गई। सोनीपत शहर में भी हुई बारिश के कारण वाहन चालकों के लिए रेलवे लाइन पार करना मुश्किल हो गया। सारंग रोड अंडर ब्रिज के साथ-साथ शनि मंदिर रोड अंडर ब्रिज के पानी भर गया है। यही नहीं शहर की अधिकतर सडक़ों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रही। कई वाहन पानी में बंद हो गए हैं। उन्हें निकालने के लिए चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ी।
ककरोई चौक के पास पानी में गिरी महिला
शहर के ककरोई चौक के पास एक महिला पानी में गिर गई। करीब चार फीट तक भरे पानी में गिरने से महिला ही हालत बिगड़ गई। राहगीरों ने महिला को पानी से निकाला।
रक्षाबंधन पर बारिश ने बहनों व दुकानदारों की बढ़ाई परेशानी
शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर सुबह से ही जारी बारिश ने बहनों की परेशानी बढ़ा दी है। भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूरदराज से रही बहनों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं बारिश से स्टाल व टैंट लगाकर राखी बेच रहे विक्रेताओं की समस्या बढ़ गई है। उन्हें अपने स्टाल उठाने पड़े।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।