Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
In Sonipat, the rain dashed the hopes of farmers, as 80,000 quintals of paddy were damaged.
{"_id":"68dba95d1ae65f0164076479","slug":"video-in-sonipat-the-rain-dashed-the-hopes-of-farmers-as-80000-quintals-of-paddy-were-damaged-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी, 80 हजार क्विंटल धान भीगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी, 80 हजार क्विंटल धान भीगा
रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में सैकड़ों किसानों ने धान खुले में डाल रखा है। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बदलने के चलते हुई बारिश की वजह से करीब 80 हजार क्विंटल धान भीग गया। अधिकतर किसानों को धान ढकने के लिए तिरपाल तक नहीं मिला। मंडी में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर किए गए दावों के बीच धान भीग गया। नमी ज्यादा होने की वजह से खरीद प्रक्रिया रूक गई। जिसकी वजह से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई।
बारिश के बाद सोनीपत मंडी में धान की आवक कम रही। खरीद प्रक्रिया भी धीमी रही। किसानों ने कहा कि मंडी में उठान प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे जर्जर शेड के नीचे धान में पानी टपक रहा है। शेड को बदलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मार्केटिंग बोर्ड की ओर से टेंडर आवंटित कर रखा है, उसके बाद भी अब तक शेड को नहीं बदला गया। किसानों को अपना धान शेड के नीचे उतारने की जगह नहीं मिल पा रही है। मजबूरी में किसान खुले आसमान के नीचे उतार रहे हैं।
कुछ किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि उन्हें धान को ढकने के लिए खुद के तिरपालों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी के किसानों को बेहतर सुविधा देने के सभी दावे खोखले हैं। अनाज मंडी में आए धान में नमी आ गई है। साथ ही खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। धान में नमी आने से किसानों को थोड़ा नुकसान हुआ है। नमी की वजह से खरीद प्रक्रिया में रूकने से किसानों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।