Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : More than 100 disabled people were given tricycles, crutches and artificial limbs in Sonipat
{"_id":"676e936f740f12871804d77a","slug":"video-more-than-100-disabled-people-were-given-tricycles-crutches-and-artificial-limbs-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में 100 से ज्यादा दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल, बैसाखी व कृत्रिम अंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में 100 से ज्यादा दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल, बैसाखी व कृत्रिम अंग
सोनीपत में गुड़ मंडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय विकलांग सहायता शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर रेडक्रॉस सोसाइटी, जैन मिलन संस्था, दिगंबर जैन समाज, सेवा भर्ती, संत नामदेव रोहिल्ला टांक उत्थान संघ, पानीपत एसोसिएशन आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर्स, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन, दिव्यांग कल्याण एकता सोसाइटी, महावीर विकलांग सेवा समिति व एनवायरो वात्सल्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया।
शिविर में दिव्यांग लोगों काे ट्राई साइकिल, बैसाखी व अन्य कृत्रिम अंग निशुल्क प्रदान किए गए। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि दिव्यांग नागरिकों को कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध करवाना सबसे बड़ी सेवा है। इस पवित्र कार्य को सरकार की मदद से सामाजिक संस्थाएं बखूबी कर रही हैं। जैन समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश जैन ने बताया कि शिविर में 100 से ज्यादा दिव्यांग लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सभी को जांच के बाद ट्राई साइकिल, बैसाखी व कृत्रिम अंग प्रदान किए गए।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि इस तरह के शिविर हर वर्ष लगाकर दिव्यांग लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि समितियों के सहयोग से मौके पर ही कृत्रिम अंग तैयार कर प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही 80 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग लोगों को बैटरी वाली ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है। शिविर में जयकुमार जैन, जगदीश जैन, सुरेश जैन, प्रवीन लांबा, संजय कुमार, सोमबीर, छत्रसेन जैन, डॉ. पुरुषोत्तम सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।