Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Partition Horror Memorial Day in Sonipat, Cooperative Minister and State President honored 86 families
{"_id":"689867d837d8e97592000ee9","slug":"video-partition-horror-memorial-day-in-sonipat-cooperative-minister-and-state-president-honored-86-families-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, सहकारिता मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने 86 परिवारों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, सहकारिता मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने 86 परिवारों को किया सम्मानित
भारतीय जनता पार्टी, पंचनद ट्रस्ट, पंजाबी समाज के तत्वावधान में सामुदायिक भवन, सेक्टर 7 गोहाना में चतुर्थ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विभाजन विभीषिका को झेलने वाले 86 परिवारों को सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 79वें आजादी वर्ष में हर भारतीय जश्न के साथ प्रताड़ना, असहनीय दर्द का साक्षी बना था। इस ऐतिहासिक स्मरण व आत्ममंथन के समय को करोड़ों भारतीय ने अपनी आत्मा पर जिया है। संघर्ष, बलिदान और आंसुओं से भरी विभाजन विभीषिका की महागाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत विभाजन की त्रासदी को शब्दों में समेटना कठिन है। ऐतिहासिक त्रासदी पीड़ा को लाखों पीड़ितों ने झेला, जबकि सरकारों ने उनके योगदान को भुलाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका व इसके पीड़ितों को सम्मान देने की परंपरा शुरू की। उन्होंने कहा कि जल्द भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व समाज के लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से पंजाबी समाज के लिए सामुदायिक केंद्र निर्माण व पंचनद चौक स्थापित करवाने की मांग रखी जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भारत-पाकिस्तान बंटवारा था, जिसमें 10 लाख माताएं, बहनें, बच्चों की कुर्बानी हुई। इतना दर्द झेलने के बाद भारत आए इन परिवारों ने मेहनत से देश के विकास में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया है। उन्होंने सोमवार को भाजपा की ओर से आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा में भी आमजन को अधिक संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महंत बाबा कमल पुरी महाराज, गोहाना प्रभारी डॉ. किरण कलकल, वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान, गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, सोनीपत जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मबीर नांदल, पंचनद के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गेरा, जिला संयोजक इंद्रजीत विरमानी भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।