Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : 738 students had to give Level-2 exam in Yamunanagar, 56 students were absent and out of the race
{"_id":"6798c48b39c2e5be0d03c4b3","slug":"video-738-students-had-to-give-level-2-exam-in-yamunanagar-56-students-were-absent-and-out-of-the-race","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में 738 ने देनी थी लेवल-2 परीक्षा, अनुपस्थित रहे 56 दौड़ से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में 738 ने देनी थी लेवल-2 परीक्षा, अनुपस्थित रहे 56 दौड़ से बाहर
मिशन बुनियाद के तहत मंगलवार को जिले में बने दो परीक्षा केंद्रों पर लेवल-2 की परीक्षा हुई। इसमें लेवल-1 की परीक्षा में पास हुए 739 विद्यार्थियों ने बैठना था, पर अनुपस्थित रहे 56 विद्यार्थी पहले ही दौड़ से बाहर हो गए। दोनों परीक्षा केंद्रां पर कुल 92.42 फीसद हाजिरी के साथ 683 परीक्षार्थियों ने लेवल-2 की परीक्षा दी। इनमें जो विद्यार्थी पास होंगे, वो लेवल-3 में ओरिएंटेशन का हिस्सा बनेंगे।
बता दें कि शिक्षा विभाग की मिशन बुनियाद योजना के तहत 3041 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 25 दिसंबर को जिले के सभी खंडों में बने आठ परीक्षा केंद्रों पर 2442 विद्यार्थियों ने लेवल-1 की परीक्षा दी थी। हालही में जारी लेवल-1 की परीक्षा परिणाम में 738 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी मंगलवार को लेवल-2 की परीक्षा रखी गई। इसके लिए जगाधरी के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जगाधरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा के चलते दोनों स्कूलों में मंगलवार को सभी कक्षाओं की छुट्टी रही। सुबह 11.30 बजे के निर्धारित समय तक दोनों परीक्षा केंद्रों पर लेवल-2 परीक्षा के लिए 738 में से 683 विद्यार्थी पहुंचे, वहीं 56 की अनुपस्थित दर्ज की गई। दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा संपन्न हुई।
केंद्र - कुल - उपस्थित - अनुपस्थित
जीएमएसएसएसएस - 471 - 446 - 25
जीजीएसएसएस - 268 - 237 - 31
कुल - 739 - 683 - 56
ये है योजना-
मिशन बुनियाद में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उनकी तीन लेवल की परीक्षा होती है। इन तीनों लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बुनियाद केंद्रों पर कक्षा 9वीं-10वीं सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा मिलती है। साथ ही छात्रवृत्ति, पठन-पाठन सामग्री, वर्दी व यातायात सुविधा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। अभी जिले में पांच बुनियाद केंद्र चल रहे हैं, इनमें यमुनानगर में शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिलासपुर (व्यासपुर), राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सरस्वती नगर, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रादौर, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रताप नगर शामिल है। बुनियाद में बढ़ते रुझान को देखते हुए विभाग की ओर से जिले में केंद्रों की संख्या बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं।
माहभर में आएगा परिणाम फिर ओरिएंटेशन
जिला विज्ञान विशेषज्ञ विशाल सिंघल ने बताया कि लेवल-2 की परीक्षा का परिणाम माहभर में आ जाएगा। इसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए लेवल-3 में ओरिएंटेशन होगा। इसके बाद इनका शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।