Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Rainfall in Yamunanagar brought relief and trouble, waterlogging in twin cities, paddy plantation got a boost
{"_id":"6860cf5a5a9f1cd098019c59","slug":"video-rainfall-in-yamunanagar-brought-relief-and-trouble-waterlogging-in-twin-cities-paddy-plantation-got-a-boost-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर में बारिश बनी राहत और आफत, ट्विन सिटी में जलभराव, धान रोपाई को मिला बढ़ावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर में बारिश बनी राहत और आफत, ट्विन सिटी में जलभराव, धान रोपाई को मिला बढ़ावा
यमुनानगर में रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव के कारण कई इलाकों में आफत भी ला दी। लगातार बारिश के चलते ट्विन सिटी के कई हिस्सों में सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। निचले स्तर की कॉलोनियों में सबसे ज्यादा दिक्कत देखी गई, जहां पानी निकासी की खराब व्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. संदीप ने बताया कि शनिवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। जिले के कुछ खंडों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी है।
वहीं, कृषि विभाग के उप निदेशक (डीडीए) डॉ. आदित्य डबास ने बताया कि यह बारिश धान रोपाई के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। मौजूदा समय धान की रोपाई का सीजन है, और बारिश के कारण खेतों में नमी बढ़ने से रोपाई का कार्य तेजी पकड़ेगा। किसानों ने भी इस बारिश का स्वागत किया है और इसे फसलों के लिए वरदान बताया है। हालांकि, जलभराव ने शहरवासियों के लिए परेशानियां खड़ी की हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।