{"_id":"68355c4921c21151e70068ca","slug":"video-ujala-aparajita-100-million-smiles-program-held-in-girls-school-ghumarvi-2025-05-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: कन्या विद्यालय घुमारवीं में हुआ उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: कन्या विद्यालय घुमारवीं में हुआ उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को शहीद विजय पाल मेमोरियल राजकीय उत्कृष्ट कन्या विद्यालय घुमारवीं में अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा ने की । घुमारवीं थाना प्रभारी अमिता चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। अमिता चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज के हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी भलीभांति ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। यदि हम अपने कर्तव्यों को समझेंगे, तो समाज में फैली कई बुराइयों से भी सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है। महिलाओं की सफलता के उदाहरण देते हुए उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स का उल्लेख किया। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य की छाप न छोड़ी हो। इसी कारण यह अत्यंत आवश्यक है कि लड़कियां खुद को शिक्षित करें ताकि वे भविष्य में समाज के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आत्मविश्वास के साथ खड़ी हो सकें। उन्होंने छात्राओं को बाल संरक्षण अधिनियम, महिलाओं के अधिकार, और सोशल मीडिया की सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं को चेताया कि किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सही व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। इसके साथ ही किसी के साथ अपना ओटीपी या पिन नंबर शेयर न करें। उन्होंने बताया कि यदि छात्राओं के साथ कोई अनुचित घटना होती है, तो इसकी शिकायत अपने माता-पिता, अध्यापक या सीधे पुलिस से करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कभी भी किसी नाबालिग पीड़िता को थाने नहीं बुलाती बल्कि पूरी संवेदनशीलता से सहायता करती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सकता है, यदि हम सजग और जागरूक रहें। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा ने अमर उजाला फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम छात्राओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यालय का वातावरण सशक्त होता है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि अमिता चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।