{"_id":"68347d43b4903a3c5a05e642","slug":"agar-police-caught-vehicle-thieves-recovered-18-motorcycles-agar-malwa-news-c-1-1-noi1355-2992096-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: आगर पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, 18 मोटरसाइकिल की बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: आगर पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, 18 मोटरसाइकिल की बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 26 May 2025 10:11 PM IST
आगर मालवा जिले में वाहन चोर सक्रिय हैं और लगातार वाहन चोरी की वारदात सामने आ रही थीं। इसे देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और मुखबिर भी सक्रिय किए। जिस पर पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने दो चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
आगर मालवा की कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 18 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार आगर मालवा एसपी विनोद कुमार सिंह द्वारा आगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसके अंतर्गत चोरी, डकैती, लूट आदि घटनाओं पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने और इसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में आगर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाह व थाना प्रभारी कोतवाली आगर निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। इनसे पूछताछ की गई, जिस पर इनके द्वारा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी करण बैरागी निवासी धोबी गली सरकारवाड़ा आगर और मनीष भिलाला निवासी हाटपुरा आगर के कब्जे से शुरुआत में दो मोटरसाइकिल और पूछताछ में मिली जानकारी के बाद 16 मोटरसाइकिल और जब्त की। यह मोटरसाइकिल आरोपियों ने कानड़, नलखेड़ा एवं उज्जैन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चुराई थीं।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कार्रवाई आगर पुलिस की तत्परता और तकनीकी विवेचना एवं टीम के कुशल समन्वय का परिणाम है।आरोपितों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।साथ ही गठित टीम के पुलिस कर्मियों को इस कार्रवाई के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।